1983 बैच के आईएएस उपमान्यू चर्टर्जी पेट्रोलियम ऐंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड में संयुक्त सचिव नियुक्त किये गये हैं. उनका कार्यकाल 7 वर्ष या अगले आदेश तक होगा.upamanyu chatterjee

चर्टजी महाराष्ट्र कैडर के आईएएस हैं. उन्होंने सैंट स्टीफेंस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए किया है. चटर्जी की पहचान एक नौकरशाह के साथ साथ उनके उपन्यास ‘इंग्लिश अग्सट:ऐन इंडियन स्टोरी’ से भी रही है. यह उपन्यास 1988 में प्रकाशित हुआ था.

चटर्जी ने फ्रांस के विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन का अध्ययन भी किया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464