उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य के काम को डिजिटल रूप से आगे बढ़ने के लिए “बिहार क्लाउड” वेब सर्वर बेलट्रान भवन में लांच किया. इस सर्वर में बिहार सरकार के सभी विभागों के डेटा को रखा जा सकेगा. बिहार क्लाउड के अस्तित्व में आने से डेटावेस का इंटीग्रेशन और माईग्रेशन संभव होगा और यह सर्वर चौबीसो घंटे काम करेगा.
नौकरशाही डेस्क
इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि यह बिहार सरकार का अपना सर्वर होगा और इससे करप्शन पर काबू करने में काफी मदद मिलेगी.बिहार सरकार ने आईटी के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए 13 और 14 सितंबर को आईटी की बडी कंपनियों का दो दिवसीय कानक्लेव भी कराने जा रही है.
मोदी ने इसकी सूचना अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर भी दी है. आईये जानते है कि वेब सर्वर बिहार क्लाउड के बारे में –
*TB स्टोरेज ,प्रोसेसर कोर 320, रैम साइज 4200 GB की छमता वाले इस सर्वर में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के डेटा को रखा जाएगा सुरक्षित.
*बिहार सरकार का अपना वेब सर्वर है “बिहार क्लाउड”
बिहटा में भारत सरकार के जरिये निलेट के माध्यम से एक साथ 2000 बच्चों के कम्प्यूटर प्रशिक्षण और रहने की व्यवस्था.
*पटना के पाटलिपुत्र में STPI बनकर तैयार,भागलपुर और दरभंगा में भी प्रस्तावित.
*आईटी पार्क के लिए बिहटा में 25 एकड़ जमीन शीघ्र
आईटी सिटी के लिए राजगीर के पास 92 एकड़ जमीन की होगी व्यवस्था.
*डाकबंगला के पास आईटी टावर PPP मोड पर बनेगा
B-swan-2 आईटी का हाईवे दिसंबर 17 तक पूरा किया जाएगा.
*313 करोड़ की लागत से आईटी हाईवे से ब्लॉक लेवल तक कनेक्टिविटी मिलेगी.
*फ्री Wifi 151 स्थान में 138 पर अगस्त तक शुरू होंगी और 62 जगह पर नवम्बर तक शुरू होगा.