सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने आगामी पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

श्री नायडू ने संसद भवन में राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ के समक्ष अपने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये । उनके प्रस्तावकों तथा अनुमोदकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान शामिल हैं जो इस मौके पर मौजूद थे । इस अवसर पर भाजपा प्रमुख अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्री तथा अन्नाद्रमुक के सांसद वी मैत्रेयन भी उपस्थित थे । भाजपा ने कल शाम श्री नायडू को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की थी।

 

श्री नायडू के नामांकन भरने के कुछ समय बाद गोपालकृष्ण गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, जनता दल (यू) के शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल तथा तारिक अनवर, द्रमुक की कनिमोझी तथा कुछ अन्य नेता मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427