केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि लंबे समय के बाद दिल्ली एवं बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी है और अब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में सुधार और विकास के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। देश बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि करीब 27 वर्ष के बाद केंद्र और बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार बनी है। दोनों ही सरकार मिलकर काम कर रही है और अब सुधार होना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अब कदम उठाये जा रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बचनवद्ध है । इसके लिए कई राज्यों में शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों को कोई दूसरी जिम्मेवारी नहीं दी जाती है और इसक परिणाम है कि मिड डे मील में शिक्षकों को नहीं लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में शिक्षकों के लगाये जाने से छात्रों की पढ़ायी पर असर पड़ रहा था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसी को देखते हुए मिड डे मील योजना से शिक्षकों को अलग कर दिया गया है।