राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 250 कार्यकर्ताओं के साथ आज राजधानी पटना के कोतवाली थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अनुसंधान में सहयोग देने के आश्वासन के बाद मुक्त कर दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की धारा-41(1) के तहत सात वर्ष से कम सजा के मामले में नोटिस तामील करवाकर छोड़े जाने के उच्चतम न्यायालय के जारी दिशा-निर्देश के आधार पर श्री कुशवाहा एवं उनके साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे 250 कार्यकर्ताओं को मुक्त कर दिया गया है।
डॉ. कुमार ने कहा कि इस वर्ष 02 फरवरी को रालोसपा के जन आक्रोश मार्च के दौरान श्री कुशवाहा के साथ ही 250 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। श्री कुशवाहा ने आश्वासन दिया है कि इस मामले के अनुसंधान में वह सहयोग करेंगे। इस आधार पर उन्हें और उनके साथ आये 250 कार्यकर्ताओं को मुक्त कर दिया गया है।