बिहार भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से आज नाता तोड़ चुके राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अवसरवादी करार दिया और कहा कि अब उन्होंने (श्री कुशवाहा) भ्रष्टाचारियों से गठबंधन कर लिया हैं।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी ने यहां कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर श्री कुशवाहा का यह आरोप लगाना कि उनसे मिलने का समय नहीं दिया गया यह पूरी तरह से गलत है। श्री शाह से 25 अक्टूबर को श्री कुशवाहा की बात हुयी थी और उन्हें दूसरे ही दिन मिलने के लिये बुलाया गया। इसके बाद 26 अक्टूबर को श्री कुशवाहा भाजपा अध्यक्ष से मिलने के लिये नहीं गये।
पूर्व मंत्री ने कहा कि ठीक इसी दिन 26 अक्टूबर को श्री कुशवाहा ने बिहार के अरवल में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की थी । जानबूझ कर श्री कुशवाहा यह कहते फिर रहे हैं कि भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें मिलने के लिये समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इनसब के पीछे उनकी मंशा कुछ और ही है।