उत्‍तर प्रदेश के  बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला अपने एक वीडियो से काफी चर्चा में आ गई हैं। यह वीडियो सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रहा है। बुधवार को वे नगरपालिका के विकास कार्यों में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और कमीशनखोरी की जांच कर रही थीं। कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर उन्‍होंने मौके पर मौजूद अफसरों और नगरपालिका चेयरमैन को जमकर फटकार लगाई।chandra kala

 

भास्‍करडॉटकॉम की खबर के अनुसार, बुधवार को नगरपालिका के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने डीएम पहुंचीं। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि निर्माण कार्य में घटिया र्इंट, इंटरलॉकिंग टाइल्‍स और पुरानी गिट्टी का इस्‍तेमाल किया गया है। घटिया निर्माण कार्यों को देखते हुए उन्‍होंने मौके पर मौजूद अफसरों और नगरपालिका चेयरमैन को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पूरे मामले की जांच की बात कही। जांच में घटिया निर्माण कार्यों में संलिप्‍त पाए जाने वाले अफसरों और कर्मचारि‍यों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने अधिकारियों को भ्रष्‍टाचार नहीं करने की सलाह और चेतावनी भी दी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464