ऊर्जित पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर का पद ग्रहण कर लिया है.पटेल ने हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सुबीर गोकर्ण का स्थान लिया है.

ऊर्जित पटेल इसके पहले अमेरिकी थिंक टैंक ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन में अप्रवासी सीनियर फेलो के रूप में काम कर रहे थे.इसके अलावा वे अमेरिकी सलाहकार फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में सलाहकार [ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर] के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

आरबीआइ में वे पहले भी 1995-97 तक काम कर चुके हैं. इसके अलावा पटेल घरेलू निजी कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी [आइडीएफसी] में कार्यकारी निदेशक [1997-2006] और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिजनेस डेवलपमेंट प्रेसीडेंट [2008-09] के रूप में काम कर चुके हैं.

पटेल वित्त मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एम फिल और याले यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427