विकास आयुक्त एके सिन्हा को मुख्य सचिव की नई जिम्मेदारी देने के साथ ही बिहार सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 29 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है.

प्रधान सचिव पंचायती राज फूल सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के अधिकारी एके सिन्हा 31 अगस्त को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनका कार्यकाल 30 जून 2014 तक होगा. जबकि इनकी जगह विकास आयुक्त का पदभार संभालने वाले फूल सिंह 30 जून 2013 को अवकाश ग्रहण करेंगे.

पिछले एक दशक से मुख्यमंत्री की आंख कान रहे सचिव चंचल कुमार के साथ एस सिद्धार्थ का भी तबादला कर दिया गया है.एस सिद्धार्थ को सचिव नगर विकास एवं आवास तथा चंचल कुमार को कला संस्कृति एवं युवा कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के साथ सचिव भवन निर्माण बनाया गया है.

प्रधान सचिव कृषि तथा कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे अंजनी कुमार सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होंगे.
इस फेरबदल में पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में नए प्रमंडलीय आयुक्त तैनात किए गए हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464