राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का फेसबुक पेज मंगलवार सुबह को किसी असमाजिक तत्व ने हैक कर लिया. नौकरशाही डॉट कॉम से श्री यादव के सोशल मीडिया प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की.

lalu

इर्शादुल हक, एडिटर नौकरशाही डॉट कॉम

श्री प्रसाद के पेज के छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पेज हैक करने के बाद उनके पेज पर कम से काम चार ऐसे पोस्ट डाले गये जो उनकी गंभीर छवि के विपरीत थी. इन में एक पोस्ट पर उनके पेज पर पूछा गया है कि कौन-कौन रामभक्त जय श्री राम बोलता है. इसी तरह दूसरा पोस्ट आया  जिसमें एक भैंस को घास खाते हुए देखा जा सकता है.

उसके बाद तीसरा पोस्ट भी डाला गया जिसमें राहुल की अधपकी दाढ़ी वाली तस्वीर के साथ अरविंद केजरीवाल दिख रहे हैं और उस पर कमेंट किया गया है. मिस यू यार.

उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि लालू जी का पेज किसी शरारती तत्व ने हैक कर लिया है. उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट्स हटा दिये गये हैं लेकिन अब तक पेज का नियंत्रण नहीं हो पाया है. इस संबंध में फेसबुक से आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है.

लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर और फेसबुक पर नियमित रूप से पोस्ट डालते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464