हाल ही में ब्याज दरों में कटौती करने के बाद अब बैंकों ने एटीएम शुल्क पर धवा बोलना शुरू कर दिया है. एटीएम से लेन देन पर पहला शिकंजा आईसीआईसीआई बैंक ने कसा है.
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि अब उसके ग्राहक माह में सिर्फ पांच बार ही एटीएम का मुफ्त उयोपग कर सकेंगे और अगर वह पांच से ज्यादा बार एटीएम उपयोग करते हैं तो उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये अदा करने पड़ेंगे. बैंक ने कहा है कि एक जनवरी 2015 से यह नियम लागू हो जायेगा. बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि अगर कोई ग्राहक गैरवित्तीय कार्य के लिए एटीएम इस्तेमाल करता है तो उसे छठी बार से 8.50 रुपये अदा करने पड़ेंगे. गैरवित्तीय इस्तेमाल के तहत बैलेंस इंक्वायरी भी शामिल है.
इसी तरह छह मेट्रो – मुंबई, नयी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद – में आईसीआईसीआई बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम में प्रति माह वित्तीय या गैर-वित्तीय मुफ्त उपयोग की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है जिसके बाद ग्राहक को वित्तीय लेन-देन के लिए 20 रुपए और गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए 8.50 रुपए खर्च करने होंगे।