बिहार के निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्टाचारी लोकसेवकों को दबोचने के क्रम में आज मधुबनी के एक थानाध्यक्ष को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
खबरों के अनुसार थाना ध्यक्ष महाकांत सिंह ने एक व्यक्ति से एक काम करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में लेने का दबाव बना रहे थे. उस व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत निगरानी व्यूरो से कर दी.
निगरानी विभाग ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर कार्रवाई की. और जब महाकांत सिंह के बताये ठिकाने पर शिकायतकर्ता एक लाख रुपये लेकर पहंचा तो निगरानी के अधिकारियों ने महाकांत सिंह को दबोच लिया.
मालूम हो कि पिछले दो सालों से निगरानी विभाग रिश्वत के मामलो में त्वरित कार्रवाई करके पचास से ज्यादा लोकसेवकों को रिश्वत लेते पकड़ चुका है.
इस बीच चीफ मिनिस्टर ने अधिकारियों को हिदायत दे रखी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को बर्खास्त करने की जाये. पिछले कुछ दिनों में अनेक लोकसेवक बर्खास्त किये भी जा चुके हैं. और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में 80 से ज्यादा और लोकसेवक बर्खास्त किये जायेंगे.