राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टेलीविजन समाचार चैनलों पर प्रसारित किये गये एक्जिट पोल को सिरे से नकारते हुए आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। श्री यादव ने यहां एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते है।
उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल हर बार फेल हुआ है और इस बार भी फेल होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी पार्टी बताने वाले सभी एग्जिट पोल एक बार फिर फेल साबित होंगे और उत्तर प्रदेश में अखिलेश और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। राजद अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल में भाजपा को आगे दिखाया गया था, लेकिन परिणाम बिल्कुल उलट आया और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के असर को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री यादव ने कहा कि इन चुनावों को असर दिल्ली पर भी पड़ेगा।