प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू के 2 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद न्यामूर्ति टीएस ठाकुर अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे.
प्रधान न्यायाधीश दत्तू ने शीर्ष अदालत के वरिष्ठतम न्यायाधीश ठाकुर को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए सरकार को अनुशंसा कर दी है.
जस्टिस ठाकुर देश के 43वें प्रधान न्यायाधीश होंगे।
न्यायमूर्ति ठाकुर ने 1972 में वकालत के करियर की शुरुआत अपने पिता और प्रसिद्ध वकील डीडी ठाकुर की देख रेख में शुरू की थी.
न्यायमूर्ति ठाकुर को 17 नवंबर, 2009 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में वह 2017 के 31 जनवरी तक काम करेंगे.
महत्वपूर्ण सुनवाई
न्यायमूर्ति ठाकुर बहुचर्चित सारदा चिट फंड घोटाले के मामले की जांच की निगरानी भी न्यायमूर्ति ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ही कर रही है। न्यायमूर्ति ठाकुर की अध्यक्षता वाला पीठ ही उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले की भी सुनवाई कर रही है.