सीबीआई प्रतियोगिता आयोग के मेम्बर एचसी गुप्ता से कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में पूछताछ करने वाली है इससे पहले गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
गुप्ता ने कार्पोरेट मामले मंत्रालय द्वारा पूछताछ की अनुमति देने के तुरत बाद इस्तीफा दे दिया है. मालूम हो कि गुप्ता इस से पहले कोयला मंत्रालय में सचिव थे. उनका कार्यकाल 200602009 के दौरान था और इसी अवधि में घोटाले की बात सामने आयी थी.
फिलहाल गुप्ता भारतीय प्रतियोगित आयोग के सदस्य हैं.2006-09 के दौरान 68 कोयला ब्लाक आवंटित किये गये थे. इस दरान 151 कम्पनियों ने आवेदन दिये थे. पर बताया जाता है कि इन आवेदनों की कई फाइलें गायब कर दी गयीं थीं.
सीबीआई ने इस मामले में अब तक 12 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.