उच्चतम न्यायालय की ओर से आयोजित की गयी अति प्रतिष्ठित एडवोकेट ऑन रिकार्ड (एऑआर) परीक्षा में बिहार के अजमत हयात अमानुल्लाह ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।  सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से जारी किये गये परीक्षा परिणाम के अनुसार, अजमत हयात अमानुल्लाह इस प्रतिष्ठित परीक्षा में न केवल उर्तीण हुये बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त किया। श्री अमानुल्लाह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी और वर्तमान में बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह के पुत्र हैं जबकि उनकी मां परवीन अमानुल्लाह बिहार की मंत्री रह चुकी हैं।

अमजत अमानुल्लाह ने कहा कि वह अपने वकीली पेशे में कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को हर संभव कानूनी मदद करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब तबके से आने वाले लोग ज्यादातर अच्छे वकील की महंगी फीस नहीं दे पाने के कारण न्याय से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों को राहत पहुंचाना उनके पेशे का उद्देश्य होगा। उन्होंने पुणे के इंडियन लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464