सोमवार को राज्‍य सरकार की सहमति के बाद गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बिहार पुलिस सेवा के चार  अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा है.

नौकरशाही डेस्‍क

अधिसूचना के अनुसार, एक जून से 30 जून तक अखिल भारतीय सेवाएं (छुट्टी) नियमावली – 1955 के नियम 10, 11 और 20 के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (1982) पी एन राय अवकाश पर जा रहे हैं. वे अभी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, बिहार के महानिदेशक सह महासमादेष्‍टा पर कार्यरत हैं. उनके अवकाश के दौरान बिहार पुलिस अकादमी के पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, बिहार के महानिदेशक सह महासमादेष्‍टा का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. सुनील कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी हैं.

उधर, बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी राशीद जमा को आर्थिक अपराध इकाई, पटना में पुलिस अधीक्षक बनाया गया. वे वर्तमान में हाजीपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं.  मुजफ्फरपुर (पश्चिम) में पुलिस अ‍धीक्षक पद पर तैनात अजय कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर की जिम्‍मेवारी दी गई है. सिवान (मुख्‍यालय) के  पुलिस अधीक्षक कृष्‍ण मुरारी प्रसाद को मुजफ्फरपुर (पश्चिम) में पुलिस अ‍धीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा आतंकवाद निरोधक दस्‍ता, बिहार के पुलिस उपाध्‍यक्ष इमरान परवेज को नालंदा  पुलिस उपाध्‍यक्ष (मुख्‍यालय) बनाया गया है.   

By Editor