राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने राजधानी में कचरा प्रबंधन नियमों के अनुपालन पर सख़्ती करते हुए विवेक विहार, आनंद विहार, शाहदरा और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशनों पर एक-एक लाख का जुर्माना ठोंका है।
एनजीटी ने ठोस कचरा निस्तारण से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए आज यह जुर्माना लगाया। एनजीटी का आरोप है कि इन रेलवे स्टेशनों ने ठोस कचरा निस्तारण के नियमों का उल्लंघन किया है। एनजीटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बेहद चिंतित है और इसके लिए वह कचरा प्रबंधन और पर्यावरण प्रदूषण से निबटने के लिए बनाए गए नियमों के सख्त अनुपालन पर जोर देता रहा है। एनजीटी का कहना है कि इन नियमों को सख्ती से पालन होना चाहिए। जो इनका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।