भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर बैठक हुई, जिसमें कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हमलों से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई। भाजपा संसदीय दल की बैठक में श्री मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
राजग की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान, शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा और नरेश गुजराल, आरपीआई के रामदास अठावले और कई दूसरे दलों के नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी दल असहिष्णुता और महंगाई सहित कई मुद्दों पर सरकार को संसद में घेरने की तैयारी में है। संसद का पिछला संसद हंगामे की भेंट चढ़ गया था, जिसके कारण कई अहम विधेयक पारित नहीं हो पाये थे। सरकार ने कहा है कि वह हर मुद्दे चर्चा के लिये तैयार है।