राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी।
पटना में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने दावा कि भाजपा, लोजपा और रालोसपा विधान सभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। तीनों दलों के नेता आपस में मिलकर बैठक कर सीटें तय कर लेंगे। रालोसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमती सक्सेना ने पत्रकारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं। उनका जनसंपर्क अभियान भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जनता परिवार का विलय कभी संभव नहीं था। राजद व जदयू अपना फेस बचाने के लिए विलय का भ्रम फैला रहे थे।
श्रीमती सक्सेना कहा कि वह राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए आयी हैं। हमने सेवा के लिए राजनीति का मार्ग चुना है। उन्होंने खुद के विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि वह सिर्फ पार्टी के लिए काम करना चाहती हैं।