भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को सिरे से खारिज करते हुये आज कहा कि राजग में कोई मतभेद नहीं है और वह पूरी तरह से एकजुट है।
श्री हुसैन ने समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजग के घटक दलों में मतभेद होने की बात को खारिज करते हुये कहा कि राजग पूरी तरह से एकजुट है और इसके घटक लोक जनशक्ति पार्टी, जनता दल यूनाईटेड एवं रालोसपा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग की शानदार जीत होगी और श्री मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और स्वास्थ्य योजना समेत 123 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के लोगों को अब सीधा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।