सत्तारु़ढ़ जदयू ने आज दावा किया कि बिहार की जनता ने तीन चरणों के चुनाव में महागठबंधन (एमजीबी) के पक्ष में अपार समर्थन दिया है और अगली सरकार महागठबंधन का बनना तय है। जद यू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक पक्षीय जन विरोधी सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के घटक दलों को बिहार की जनता ने तीन चरणों के चुनाव में नकार दिया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शेष दो चरणों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बिहार से पत्ता साफ हो जायेगा। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में अबतक के जनता के मूड से पता चल गया है कि राजग का कही अता-पता नहीं है। इस चुनाव में जनता ने उनके झूठ को पहचान लिया और जुमले वाले नेताओं को पूरी तरह से नकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो चरणों के लिए होने वाले मतदान को बाधित करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश में राजग के कई नेता लगे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण साहित्यकारों के अलावा अब वैज्ञानिक भी अपने पुरस्कार को लौटा रहे है।