केरल के स्थानी मीडिया की खबरों में बताया गया है कि एमवे इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विलियम एस पिंकेनी को आर्थिक हेराफेरी के इलजाम में गिरफ्तार कर लिया गया है.Pinckney-amway_924971e

उनके साथ कम्पनी के दो और निदेशकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें संजय मल्होत्रा अंशु बुधराज शामिल हैं. उनके खिलाफ लोगों ने आर्थिक अनियमितता की शिकायत दर्ज करायी थी.

पिछले एक दशक में एमवे ने भारत में अपने नेटवर्किंग के माध्यम से कारोबार को बड़ी तेजी से फैलाया है. इसमें देश के बेरोजगार युवाओं की पूरी फौज शामिल हुई है. यह कम्पनी लोगों की नेटवर्किंग के माध्यम से उत्पादों को बेचती है.

अपने नेटवर्क के माध्यम से लोगों से बहुत मोटी रकम जमा कर उत्पाद उनके घरों तक पहुंचाया जाता है. ज्यादा लाभ के लालच और नेटवर्क से जुड़े लोगों को दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की और लाभ के प्रलोभन से हजारों लोग इस से जुड़ते रहे हैं. लेकिन इसके तहत की जाने वाली धोखधड़ी का अब खुलासा हुआ है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427