मेडिकल और इंजिनियरिंग की तैयारी कराने के लिये विख्यात एलिट इंस्टीट्यूट मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए 1 से 25 अप्रैल तक AIPMT (Medical) परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन कर रहा है।
इसमें मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं।
इस संबंध में संस्थान के डायरेक्टर और फिजिक्स के विख्यात शिक्षक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि मेडिकल की तैयारी कर चुके अभ्यर्थियों के लिए यह टेस्ट रामबाण की तरह होगा।
गौरतलब है कि एआईपीएमटी का आयोजन ४ मई को होने वाला है।
ऐसे में इच्छुक छात्र माक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं।
यह टेस्ट १,८,१५ और २१ अप्रैल को संस्थान के कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। गौतम ने बताया कि इच्छुक छात्र
संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट और परामर्श बिल्कुल नि:शुल्क होगा।
एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक ने बताया कि मॉक टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को संस्थान के निदेशक की ओर से पारितोषिक भी दिया जाएगा।
विस्तृत जानकारी के लिए आप संस्थाान के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। पता है-
ELITE इस्टीट्यूट, जगदंबा टावर, सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड, पटना-1
मोबाइल नंबर- 9835441003 / 9939665084