एलिट इंस्टिच्युट ने जेईई मेन और पीएमटी {मेडिकल} प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 5 फरवरी से रिविजन कोर्स शुरू करने का फैसला किया है.

रिविजन का यह कोर्स वैसे प्रतियोगियों के लिए कारगर साबित हो सकता है जिनकी तैयारी तो पूरी हो चुकी है लेकिन रिविजन में कुछ समस्यायें आ रही हैं.
जीईई मेन की परीक्षा 4, 10 और 11 अप्रैल को होने वाली है जबकि एआईपीएमटी परीक्षा 3 मई 2015 को होगी.
पटना की एलिट इंस्टिच्युट पिछले 13 वर्षों से मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा 11वीं और 12वीं कक्षाओं की कोचिंग कराता है.
इंस्टिच्युट के निदेशक और फिजिक्स के विख्यात शिक्षक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि रिविजन के इस कोर्स के तहत चेप्टरवाइज डिस्कसन भी कराया जायेगा ताकि प्रतियोगियों को कठिन प्रश्नों के हल करने और उन्हें याद करने में आसानी होगी.
2014 में एलिट के 153 छात्रों ने जेईई मेन और 32 छात्रों ने जेईई एडवांस में सफलता पायी. इसी तरह मेडिकल में 41 छात्रों ने सफलता प्राप्त की.