एसडीपीओ निर्मला कुमार का यौन शोषण करने के आरोपी आईपीएस अफसर पुष्कर आनंद अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दिसम्बर 2014 में आनंद पर लगे यौन शोषण का आरोप अब जांच दल की नजरों में सच साबित हो गया है.
इस आधार पर डीजीपी ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है. अब आनंद किसी भी क्षण गिरफ्तार किये जा सकते हैं.
क्या था मामला
गौरतलब है कि कैमूर के एसपी रहे पुष्कर आनंद पर भुभुआ की निवर्तमान एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था.इतना ही नहीं निर्मला ने इससे मुत्तलिक एफआईआर भी दर्ज करायी थी और इसकी शिकायत डायरेक्ट डीजीपी पेके ठाकुर से भी की थी. निर्मला ने अपनी बातों को बताने के लिए बाजाब्ता प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई थी.
निर्मला का हुआ था मेडिकल जांच
निर्मला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाये जाने के बाद उनका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया था. इससे पहले नि.
डीजीपी पीके ठाकुर ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी. इस कमेटी में आईजी अनुपमा निलेकर, महिला सेल की एसपी हरप्रीत कौर, आईपीएस राजेश कुमार के अलावा एक एनजीओ से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.
ताजा हाल
इस मामले की जांच और जांच दल की सिफारिश के बाद डीजीपी पीके ठाकुर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अब आनंद को इस मामले में गिरफ्तार किया जाये. पुष्कर फिलहाल आरा में कमांडेंट के पद पर हैं.
मामले का पूरा इतिहास पढ़ने के लिए क्लिक करें-
महिला डीएसपी का यौन शोषण: आईपीएस पुष्कर पर कार्रवाई की अनुशंसा