एक अजीब वो गरीब घटनाक्रम में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है. आरोप है कि एसपी ने एडीएम से मारपीट की.
किश्तवाड़ के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद हनीफ मलिक, जो चुनाव के दौरान असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर भी हैं, ने किश्तवार के थाना अधीक्षक को लिखित निर्देश दिया है कि वह जिले के पुलिस अधीक्षक संजय कोटवाल ( एसपी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.
असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर( एआरओ) का आरोप है कि एसपी संजय कोटवाल ने उनके साथ हाथापाई की और चुनाव कार्य में बाधा डाला.
हनीफ मलिक ने किश्तवाड़ के एसएचओ को लिखा खा है कि “आपको निर्देश दिया जाता है कि किश्तवाड़ के एसपी संजय कोटवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें क्योंकि उन्होंने अधोहस्ताक्षरी ( हनीफ मलिक) के साथ चुनाव कार्य के दौरान हाथापाई की”.
हनीफ मलिक ने यह भी लिखा है कि “एसपी संजय कोटवाल ने उन्हें 2 सौ से ज्यादा लोगों के सामने, किश्तवाड़ के हेलिपैड पर धमकी भी दी”.
आरोप लगाया गया है कि इससे पहले भी संजय कोटवाल ने एक मीटिंग के दौरान हनीफ मलिक के साथ बदतमीजी की थी.
किश्तवाड़ में 17 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. किश्तवाड़ ऊधमपुर लोगकसभा क्षेत्र में पड़ता है.