इसे सीएम नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा कहिये, जुनून कहिये या दीवानगी कि इस शख्श ने उनके सीएम बनने की खुशी में अपनी उंगली काट डाली और फिलहाल अस्पताल में है.anil

घोसी थाना के वैना गांव के रहने वाले 45 साल के अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते तो वह अपनी जान भी दे देते. उन्होंने कहा कि उस राज्य में जीवित रहने का क्या मतलब जहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री न हों.

अनिल के बारे में कहा जाता है कि उन्‍होंने ऐसा पहली बार नहीं किया है। अनिल शर्मा 2005 और 2010 में भी नीतीश के सीएम बनने की खुशी में अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली और तर्जनी काटकर गोरैया बाबा को चढ़ा चुके हैं.

खेती और दूध बेचकर गुजारा करने वाले अनिल की पत्नी और बच्चे नहीं है.

अनिल द्वारा उंगली काटे जाने वाला वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है.

अनिल कहते हैं  ‘हर इंसान का खुशी जाहिर करने का अपना अलग तरीका होता है. कोई नए कपड़े पहनकर तो कोई किसी अन्‍य तरीके से खुशियां मनाता है. मेरा भी अपना तरीका है. मुझे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर बेहद खुशी होती है, तो हम अपने परम पूज्य भगवान गोरैया बाबा की चरणों में अंगदान कर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464