बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र और भाजपा शासित सरकार एक बार फिर घेरा. तेजस्वी ने इस बार राजस्थान के एक ऑटो वाले की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा – ‘ऑटो वाले भाई साहब को समझ आ गया है. बांकियों को भी समझ आ जायेगा. वक्त बहुत कम बचा है दोस्त’ 

नौकरशाही डेस्क

हुआ यूं कि जब तेजस्वी यादव को भाजपा शासित प्रदेश राजस्थान की RJ-19, PA-0996 नम्बर की ऑटो पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लिखे श्लोगन की तस्वीर मिली तब उन्होंने उसे शेयर करते है ये बातें कही.

उल्लेखनीय है कि उस ऑटो के पिछले हिस्से पर ऊपर में लिखा था –
कीचड़ में पांव रखोगे तो धोना ही पड़ेगा
कमल को वोट दिया है तो रोना ही पड़ेगा
वाह रे महंगाई, जनता को रास ना आई

ऑटो के बाएं साइड पर लिखा था –

70 साल की भूख विकास व राम नाम की लूट
लूट सके जितना लूट
अंध भक्तों की सरकार
बिकाऊ मीडिया धन्यवाद

नगरीय सेवा की इस ऑटो के दाहिने तरफ लिखा था –

फूट डालो, झूठ बोलो, पाप करो
इसी तरह राज करो
तानाशाही सरकार शुक्रिया

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर निशान बनाया था और कहा था कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि अब युवाओं के लिए मुश्किल की घड़ी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464