आई० आई० बी ०एम् के महानिदेशक और जाकिर हुसैन संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर यू के सिंह, के सम्मान में ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में याद किये गये जाकिर हुसैन संस्थान के संस्थापक

आई० आई० बी ०एम् के महानिदेशक और जाकिर हुसैन संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर यू के सिंह, के सम्मान में ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

जूम ऐप पर आई० आई० बी ०एम् एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष फहीम अहमद के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे देश की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया गया. इस अवसर पर प्रोफेसर पी आर त्रिवेदी ने शोक सभा की अध्यक्षता की , पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री तारिक अनवर,पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद,संस्थान के पत्रकारिता विभाग के निदेशक और कांग्रेस एमएलसी प्रो समीर कुमार सिंह , बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, श्री शमाएल ई नबी, डॉ। शक़ील उज़्ज़ ज़मा अंसारी , डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी, प्रोफेसर एस पी शाही, ए एन कॉलेज, पटना के प्राचार्य,श्री शमाएल अहमद, अध्यक्ष, ऑल इंडिया पब्लिक स्कूल एसोसिएशन,श्री विनोद शर्मा, श्री सुमन कुमार मल्लिक, श्री शशिकांत तिवारी,।श्री प्रवीण सिंह, श्री अरशद अब्बास आज़ाद,श्री आदिल अब्बास, श्री समीर, श्री शहजाद नबी,प्रोफेसर ए के नायक आदि ने यूकी सिंह के सार्वजनिजक योगदान की चर्चा की.

संस्थानों के आगामी कार्यक्रम का विवरण दिया, जो प्रोफेसर यू के सिंह की असामयिक मृत्यु से बाधित थे। स्वर्गीय प्रो यू के सिंह के पुत्र प्रो रोहित सिंह ने अपने पिता की शोक सभा में भाग लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विदेशों से भी अनेक लोग आनलाइन जुड़े. इनमें अंजार आलम शामिल हैं.


By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464