ओएनजीसी ने एक बड़ी घोषणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही अनुमान है कि उसकी यह घोषणा भारतीय अर्थव्यवस्था पर लम्बी अवधि तक प्रभाव डाल सकती है.
आयल ऐंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन(ओएनजीसी) की वह घोषणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है जिसमें उसने अगले चार वर्षों में 34 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है.
ये राशि कृष्णा गोदावरी बेसिन आयल फिल्ड में उत्पादन शुरू करने के लिए निवेश की जायेगी.
ओएनजीसी के चेयरमैन डीके सर्राफ ने बोर्ड मीटिंग के बाद सोमवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षों में क्लस्टर 2ए और 2बी से उत्पादन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2023 तक 3.5 मैट्रिक टन आयल का उत्पादन हो सकता है.
ओएनजीसी ने 2014ृ15 में 18 मैट्रिक टन कच्चे तेल का उत्पादन किया है. फिलहाल भारत में 38 मैट्रिक टन कच्चे तेल का उत्पादन होता है.