बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र से पुलिस और केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त अभियान में आज प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। 

सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता देव थाना क्षेत्र में लगे एक मोबाइल टावर को उड़ाने के लिये इक्ट्ठा हुए हैं। इसी आधार पर सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर एक ठिकाने पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान माओवादी अरुंजय उर्फ मृत्युंजय यादव, हरिहर यादव, प्रदीप विश्कर्मा, नंदू यादव और सुदामा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के पास से हथियारों के अलावा केरोसिन तेल एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं। इसके अलावा नक्सलियों के पास लेवी में वसूली गयी रकम भी बरामद की गयी है। इन माओादियों के खिलाफ औरंगाबाद जिले के अलावा आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464