कंडोम पर हाल ही में अपने बयान से विवादों में घिरे केंद्रीय स्वासाथ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का एक और विवादित बयान सामने आया है. अब उन्होंने सेक्स एजुकेशन पर प्रतिबंध लगाने की बात कहके बवाल मचा दिया है.
अपीन वेबसाइट drharashvardhan.com पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री, खुद एक डॉक्टर हैं और ईएनटी विशेषज्ञ हैं. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि तथाकथित सेक्स एजुकेशन पर बैन लगना चाहिए. छात्रों को भारत के सांस्कृतिक संबंधों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देनी चाहिए.
इससे पहले उन्होंने यह बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया था कि एड्स की बीमारी से पार पाने के लिए सरकार को कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के बजाय भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर जोर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि एचआईवी-एड्स पर काबू पाने के लिए ‘पति-पत्नी के बीच ईमानदार शारीरिक संबंधों’ को बढ़ावा दिया जाए, जो ‘भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.’