वेतनमान की मांग अस्वीकार कर दिये जाने के बाद नियोजित शिक्षक अनसन पर बैठ गये हैं. कपकपाती ठंड के बावजूद नियोजित शिक्षक पिछले चार दिनों से पटना में डटे हैं.

पटना- वेतनमान की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक
पटना- वेतनमान की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक

दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री का कहना है कि सरकार उनका मानदेय बढ़ाने पर सहमत है लेकिन वेतनमान देने की मांग से सहमत नहीं है.  दूसरी तरफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता वंशी व्रजावासी और नवीन कुमार का कहना है कि जब तक सरकार वेतनमान की मांग स्वीकार नहीं कर लेते तब तक अनसन जारी रहेगा.

इस बीच कंपकपाती ठंड से निजात के  लिए अनसनकारियों के लिए अलाव के इंतजाम की मांग की जा रही है. ठंड के कारण कई अनसनकारियों के बीमार होने की भी सूचना है. दूरी तरफ अनसन पर बैठे आदित्य कश्यप  का कहना है कि सरकार और प्रशासन इस ठंड में अनसनकारियों से कोई हमदर्दी नहीं दिखा रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464