राष्ट्रपति डोनाल्ड देश के पांच मीडिया संगठनों को अमेरिका के दुश्मन घोषित किया और फिर वह कंफ्यूज हो गये. उसके बाद उन्होंने अपने ट्विट से दो मीडिया हाउसे के नाम डिलिट कर दिया.
ये अमेरिकी मीडिया संस्थान हैं- न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, एनबीसी, एबीसी और सीबीएस.
फिर उन्होंने इस लिस्ट से एबीसी और सीबीएस को डिलिट कर दिया. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ये मीडिया संस्थान मेरे नहीं अमेरिकियों के दुश्मन हैं. इससे पहले ट्रम्प ने अमेरिकी मीडिया को फेक और आउट ऑफ कंट्रोल कह चुके हैं.
इससे पहले व्हाइट हाउस के एक अधिकारी मीडिया पर हमला करते हुए कहा था कि “वे( मीडिया) नहीं जानते कि ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति कैसे बन गये. वे इस देश को भी नहीं समझते”.