देश विरोधी नारे लगाए जाने के आरोप में गिरफ्तार छात्र नेता कन्हैया कुमार को पेश किए जाने के पहले राजधानी की पटियाल हाऊस अदालत में आज कुछ वकीलों, जेएनयू के छात्रों तथा शिक्षकों के बीच हाथापाई हुई। परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों को भी वकीलों का गुस्सा झेलना पड़ा।
जेनएयू के छात्र नेता कन्हैया की तीन दिन की हिरासत अवधि आज खत्म होने पर उसे पटियाला हाऊस अदालत में पेश किया जाना था। यह खबर लगते ही वहां सुबह से ही मीडियाकर्मियों और कन्हैया के कुछ समर्थक छात्र और शिक्षक वहां पहुंच गए थे। दोपहर होने तक बड़ी संख्या में वकील भी वहां पहुंच चुके थे।
बताया जाता है कि इसी दौरान अदालत परिसर में मौजूद कुछ वकीलों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरु कर दिए और जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों को वहां से जाने को कहा। इस दौरान हाथापाई भी हुई। कुछ मीडियाकर्मियों को भी बाहर निकाल दिया गया। कन्हैया को 09 फरवरी को जेएनयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी अफजल गुरु के समर्थन में देशविरोधी नारे लगाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।