जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयार कुमार की हालत नाजुक हो गयी है और उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कन्हैया और उनके 19 साथी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर हैं.
कन्हैया के साथ उमर खालिद ने ट्विट कर लिखा कि आज कन्हैया को वूमेटिंग शुरू हो गयी और उनकी हालत बिगड़ गयी. वह अर्धूमूर्छित हो गये. उन्होंने लिखा कि हड़ताल जारी है.
गौरतलब है कि डाक्टरों ने पहले हिदायत की थी कि अगर वे हड़ताल जारी रखते हैं तो उनकी हालत बिगड़ सकती है.
जेएनयू की एक कमेटी ने फरवरी में हुई घटना को ले कर कुछ छात्रों को जेएनयू से एक सेमेस्टर के लिए निकाल दिया था जबकि कुछ छात्रों को जुर्माना लगाया था. इस फैसले को गैरकानूनी बताते हुए छात्रों ने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की है.