जाकिर नाइक मामले में मीडिया के एक वर्ग द्वारा जहर उगलने के बावजूद केंद्र यह जोखिम नहीं उठा सकता कि  उन्हें गिरफ्तार कर हड़बड़ी में जेल में डाल कर ठीक वैसी ही फजीहत झेले जैसी जेनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया के मामले में उसे झेलनी पड़ी थी.zakir.peace

इर्शादुल हक, एडिटर, नौकरशाही डॉट कॉम

मीडिया के एक वर्ग की गलाफाड़ घृणित रिपोर्टिंग एक बात है और सरकार के द्वारा उठाये गये कदम दूसरी बात है. सरकार एक निर्धारित सिस्टम से चलती है. लोकतांत्रिक देश में सरकार की अपनी भूमिका है और न्यायपालिका की अपनी . ऐसे में राजनाथ सिंह के गृहमंत्रालय को हर हाल में फूक-फूक कर कदम रखना होगा. आखिर उसे पता है कि पिछली बार जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा करने के बावजूद अदालत के सामने उसके तर्क बहुत काम न आ सके. नतीजा यह हुआ कि कन्हैया को जेल से बेल मिल गया. इस मामले में गृहमंत्रालय की पहले ही इतनी जगहंसायी हो चुकी है कि वह अब जाकिर नायक के मामले में मनमर्जी करने का साहस नहीं कर सकती.

वैसे भी बांग्लादेश में बम विस्फोट के बाद जिन आतंकियों के बारे में बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार को यह कहते हुए भारतीय मीडिया ने कोट किया था कि उसने आतंकियों में से एक को जाकिर नाइक से प्रेरित बताया था, अब डेली स्टार एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर यह साफ कह चुका है कि उसने कभी नहीं कहा कि आतंकी जाकिर नाइक से प्रेरित था.

जांच एजेंसियों को छूटेंगे पसीने

इस बीच इस पूरे प्रकरण को एक हफ्ता हो चुका है लेकिन देश की जांच एजेंसी एनआईए या महाराष्ट्र की एटीएस को जाकिर नाइक के सैंकड़ों वीडियो फुटेज में कहीं भी कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे वे दावा कर सकें कि जाकिर नाइक आतंकवाद का समर्थन करते हैं.जबकि कहा जा रहा है कि इन एजेंसियों ने यूट्यूब पर मौजूद जाकिर नाइक के सैंकड़ों वीडियो फुटेज को रात दिन एक करके खंगाल लिया है.

उधर टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट में जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नाइक की गिरफ्तारी या उनके खिलाफ कोई आरोप लगाने से पहले मजबूत साक्ष्य जुटाये बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता. क्योंकि अगर जल्दबाजी में कोई कदम उठाया गया तो इससे अदालत में साबित करना कठिन हो जायेगा.

आतंक के खिलाफ खड़े रहे हैं नाइक

जाकिर नाइक एक अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के इस्लामी स्कालर हैं. उनके सारे स्टेटमेंट, सारे लेक्चर गूगल और यू ट्यूब पर मौजूद हैं. कोई भी व्यक्ति उसकी पड़ताल कर सकता है. गौर से देखें तो नाइक ने कई बार यह खुल कर कहा है कि किसी भी निर्दोष की हत्या पूरी मानवता की हत्या है. यह बात जाकिर ने इस्लाम के हवाले से कई बार दोहराई है. बल्कि कई बार नाइक ने आतंकवाद की आलोचना की है.

संघ और मीडिया का दांव पड़ेगा उलटा

ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के कुछ खास मीडिया हाउसेज ने नाइक को बदनाम किया. ऐसा इस लिए कि देश के कुछ मीडिया घराने नाइक के बहाने साम्प्रदायिक राजनीति को खुलके सह देते हैं. उधर गृहराज्यमंत्री ने जिस दिन यह बयान दिया कि उनका मंत्रालय नाइक के बयानों की जांच कर रहा है, तो इसके पीछे भी उसकी मंशा प्रशासनिक से ज्यादा राजनीतिक ही थी. लेकिन जमीनी हकीकत उसे भी पता था इसलिए बयानों के बहाने देश में साम्प्रदायिक ध्रूवीकरण करना चाहती थी. इसका नतीजा यह हुआ के सोशल मीडिया में भी लोगों ने नाइक के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया.

दरअसल संघ और भाजपा के कुछ रणनीतिकार चाहते भी यही थे कि नाइक के हिरोइक इमेज पर हल्ला बोल कर साम्प्रदायिक विभाजन की लकीर को मोटी की जाये. लेकिन वे नाइक के मामले में वहीं गलती कर रहे हैं जो जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में किया था. याद कीजिए कि कन्हैया कुमार के भाषणों के आधार पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा ठोका गया जो कमजोर साबित हुआ. लेकिन इससे कन्हैया कुमार के इमेज को विलेन के बजाये एक हीरो बना दिया.

केंद्र सरकार  और कुछ मीडिया घरानों द्वारा नाइक के खिलाफ मोर्चा खोलने का आखिरकार साइड इफेक्ट यह होगा कि जाकिर नाइक की इमेज और हीरोइक हो कर न निकल जाये.

[author image=”https://naukarshahi.com/wp-content/uploads/2016/06/irshadul.haque_.jpg” ]इर्शादुल हक ने बर्मिंघम युनिवर्सिटी इंग्लैंड से शिक्षा प्राप्त की.भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता की पढ़ाई की.फोर्ड फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय फेलो रहे.बीबीसी के लिए लंदन और बिहार से सेवायें देने के अलावा तहलका समेत अनेक मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे.अभी नौकरशाही डॉट कॉम के सम्पादक हैं. सम्पर्क [email protected][/author]

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427