गैरकानूनी तरीके से खनन की अमुमति देने के आरोप में रिटायर्ड आईएएस शमीम बानो को सीबीआई अदालत ने हिरासत में भेज दिया है.
उनकी हिरासत की अवधि 21 सितम्बर तक है.
शमीम बानो कर्नाटक की पूर्व अतिरक्त मुख्य सचिव रह चुकी हैं और वह फिलहाल महाराष्ट्र प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की सदस्य है. हिरासत में लिये जाने के बाद बानो ने अपने वर्तमान पद से इस्तीफा दे दिया है.
बानो पर आरोप है कि उन्होंने डेकन माइनिंग सिंडिकेट( डीएमएस) जो खुद एक दोषारोपित कम्पनी है, को गैरकानूनी तरीक से मदद की थी.
इसी मामले में गत जून में सीबीआई ने एक अन्य रिटार्यड आईएएस अधिकारी एम विश्वनाथन को गिरफ्तार किया था. विश्वनाथन उद्योग विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं.
सीबीआई ने डीएनएस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
शमीम बानो पिछले साल ही रिटायर कर चुकी हैं.