कर्नाटक सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर छह आईपीएस का तबादला कर दिया है.

चन्नापतना के सीनियर सहायक एसपी शांतनु सिनहा को मैसूर का डीएसपी कानून व्यवस्था बना दिया गया है. उन्होंने बासवराज मालगट्टी का स्थान लिया है.

चिंतामणि सबडिविजन के सहायक पुलिस निरीक्षक बी रमेश को हुबली का डीसीपी( कानून व्यवस्थ) बनाया गया है.

दावनगिरि के एसपी लाभू राम को बंगलोर सिटी का डीसीपी बनाया गया है. उन्होंने टीजी कृष्ण भट्ट का स्थान लिया है. सकलेशपुर सबडिविजन के सीनियर एएसपी अभय खरे को चित्रदुर्ग का एसपी बनाया गया है.

बंगलोर के सीआईडी एसपी चन्नानावर को दावनगिरि का एसपी बनाया गया है. जबकि हासन के इदा मार्टिन को रामनगरम का एसपी बनाया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464