अल्पसंख्यक समूह के प्रतिनिधियों ने बेंगलुरू में कहा कि सात बार से कांग्रेस विधायक रोशन बेग या किसी अन्य मुस्लिम समुदाय के नेता को कर्नाटक बनने जा रही नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
उधर, मुस्लिम संगठनों की तरफ से डिप्टी सीएम बनाने की मांग पर आर. रोशन बेग ने कहा- इसमें गलत क्या है? क्योंक नहीं? अगर दूसरे समुदायों के लोग मांग कर सकते हैं तो हमारी समुदाय के लोग ऐसी मांग क्यों नहीं कर सकते हैं? लेकिन, अंत में इसका फैसला आलाकमान को लेना होगा।
गौरतलब है कि इस चुनाव में मुसलमानों का सबसे बड़ा समर्थन जेडीएस को ही मिला है. लेकिन इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण जेडीएस और कांग्रेस की मिली जुली सरकार शपथग्रहण की तैयारी कर रही है.