कर्नाटक विधान सभा के लिए वोटिंग अब समाप्त हो चुकी है. इस बार के चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी. जो पिछली बार से 1 फीसदी कम है. जहां मतदान से पूर्व कर्नाटक विस चुनाव पर भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, वहीं अब चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधान सभा होने की ओर इशारा कर रहा है.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि अभी शाम 6 बजे तक 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी है. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं. कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई को आयेंगे. दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि वह पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में सरकार बनायेगी.
क्या कहता है एग्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल
भाजपा – 107 सीटें
कांग्रेस – 88 सीटें
जेडीएस – 25 सीटें
अन्य – 5 सीटें
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल
कांग्रेस – 90-103 सीटें
भाजपा – 80-93 सीटें
जेडीएस – 31-39 सीटें
अन्य – 2-4 सीटें
आज तक-ऐक्सिस का एग्जिट पोल
कांग्रेस – 106-116 सीटें
भाजपा – 79-92 सीटें
जेडीएस – 22-30 सीटें