कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने अमेरिका द्वारा जम्मू-कश्मीर को “ भारत शासित ” क्षेत्र बताये जाने पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यह बात कैसे स्वीकार की गयी। श्री चिदम्बरम ने आज ट्वीट किया कि अमेरिका के सरकारी बयान में जम्मू-कश्मीर को ‘भारत शासित’ बताया गया । भारत ने इसे कैसे मान लिया।
अमेरिकी प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वाशिंगटन में मुलाकात से ठीक पहले हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी करार दिया था। इस संबंध में जारी अधिसूचना में अमेरिकी प्रशासन ने जम्मू कश्मीर का उल्लेख ‘भारत शासित’ क्षेत्र के रूप में किया था। सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना काफी अहम माना जा रहा है । अमेरिका की इस घोषणा के बाद पाकिस्तान बुरी तरह नाराज है और सलाउद्दीन के समर्थन में उतर आया है। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने को पूरी तरह अनुचित करार दिया और जम्मू-कश्मीर की जनता के लिये आवाज उठाने की बात दोहरायी।