-2012 में भी लगभग 61 फीसदी मतदान हुआ था, सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत को देखें तो मसौढ़ी में 72 प्रतिशत मतदाता बूथों तक पहुंचे और अपने वोट दिये. 2012 में भी लगभग 62 फीसदी ही वोट पड़े थे.
पटना.
कस्बों ने महानगर को आइना दिखाया और लोकतंत्र को कुछ इस तरह मजबूती दी कि भारी बरसात में भी 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पटना नगर निगम में जहां 46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे वहीं सभी नगर निकायों में सबसे कम प्रतिशत भी 52 है. खगौल में सबसे कम मतदान किया गया जहां के 52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. वहीं यदि सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत को देखें तो मसौढ़ी में 72 प्रतिशत मतदाता बूथों तक पहुंचे और अपने वोट दिये. 2012 में भी लगभग 62 फीसदी ही वोट पड़े थे. कुल 61.94 प्रतिशत वोट दिया गया था. पांच साल पहले बख्तियारपुर में 71 फीसदी से ज्यादा मतदान किया गया था.
कहां कितना वोट?
नगर निकाय वोट प्रतिशत पुरुष महिला
मसौढ़ी 72 38 34
बख्तियारपुर 67 35 32
मोकामा 65 33 32
बाढ़ 65 34 31
मनेर 62 32 30
दानापुर 58 30 28
फुलवारी 57 30 27
खगौल 52 28 24
2012 में कहां कितना पड़ा था वोट?
नगर निकाय वोट प्रतिशत
मसौढ़ी 66
बख्तियारपुर 71.50
मोकामा 58
बाढ़ 65
मनेर 63
दानापुर 60
फुलवारी 58
खगौल 54