कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त दवा-इलाज, सबको रोजगार की गारंटी और दलितों के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण का मायाजाल बिछाते हुए अधिकांश आबादी को आकर्षित करने की कोशिश की है.
सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव 2014 के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए स्वास्थ्य सेवा एवं रोजगार को कानूनी अधिकार के दायरे में लाने के साथ निजी छेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण देने का वायदा किया है. पार्टी ने स्वास्थ्य का अधिकार और रोजगार की गारंटी की भी बात की है.
इतना ही ने कांग्रेस ने सभी के लिए पेंशन योजना शुरू करने की भी बात कही है.
मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गरीबों के लिए मुफ्त सवास्थ्य सेवा और किसानों की कर्ज माफी योजना के साथ ग्रामीण गरीबों के लिए महात्मागांधी रोजगार गारंटी योजना लागू कर वोटर को लुभाने में सफल रही थी.
अपनी उन लोकप्रिय योजनाओं से प्रेरित होकर कांग्रेस ने सभी के लिए पेशन योजना के साथ सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा की घोषणा कर देश के बड़े वर्ग को अपनी तरफ खीचने का प्रयास किया है