जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेस ने कांग्रेस को झटका देते हुए कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो उनकी पार्टी उसका साथ देगी.
नेश्नल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्लाह के चाचा शेख मुसतफा कमाल ने कहा अगर नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो उनकी पार्टी उनसे सौहर्दपूर्ण संबंध रखेगी.
एक अंग्रेजी वेबसाइट औथिंट मेल की खबरों में कमाल के हवाले से बताया गया है कि नेशनल कांफ्रेस के संस्थापक शेख अब्दुल्लाह ने कहा था कि हमें दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी के साथ मिल कर काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा हम अपने सिद्धांतों से न तो समझौता करेंगे और न ही हम अपने आदर्शों से अलग होंगे पर राज्य के व्यापक हित में हम केंद्र सरकार के साथ होंगे.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा था कि यह कहना गलत होगा कि नरेंद्र मोदी की लहर है पर इतना जरूर है कि नरेंद्र मोदी का असर है.
ध्यान रहे कि नेशनल कांफ्रेंस मौजूदा कांग्रेस गठबंधन की सरकार में शामिल है और उसके संरक्षक फारूक अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं.