कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री का रहते हुए की गयी निजी विमान यात्राओं का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और गुजरात विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने नई दिलली में एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी ने वर्ष 2003 से 2007 के बीच गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए 100 विमान यात्राएं की थी और ये सभी यात्राएं निजी विमानों से की गयी थी। इनमें चार विदेश यात्राएं भी शामिल हैं। इन यात्राओं पर कुल 16 करोड़ 56 लाख रुपए व्यय किए गए।
श्री सिंघवी ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार ने कहा कि इन यात्राओं का खर्च सरकार ने नहीं उठाया था। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को इन यात्राओं पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और बताना चाहिए इन यात्राओं का क्या मकसद था। चार विदेश यात्राओं में चीन, दक्षिण कोरिया, स्विटजरलैंड और जापान की यात्रा शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहे हुए श्री मोदी ने ये यात्राएं ‘उपहार’ के तौर पर की हैं। नियमों के मुताबिक 500 रुपए से अधिक का कोई भी उपहार तोषखाना में जमा कराना चाहिए।