राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार के संबंध में दिये गये बयान के बाद राजद-जदयू में मचे घमासान के बीच आज महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने राजद को सत्तारूढ़ दल में रहकर सरकार की छवि खराब नहीं करने की नसीहत दी है ।
शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पटना में कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी और एक आदमी के चेहरे को आगे किया गया। उन्होंने घटक दल राजद की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो महागठबंधन की सरकार में अपने को सहज महसूस नहीं कर रहे है, वह अपने आपको इससे अलग कर सकते हैं और घटक दल को ऐसा करने की छूट है। श्री चौधरी ने कहा कि लेकिन घटक दल में रहकर सरकार के मुखिया की छवि खराब करना गलत है। उन्होंने घटक दलों की सलाह दी कि जब तक सरकार में हैं, बेहतर काम करें जो लोगों को दिखाई पड़े।