कांग्रेस ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में अनियमितता को लेकर विवाद में घिरे वित्त मंत्री अरुण जेटली पर इस्तीफा देने का दबाव तेज करते हुए आज कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें मंत्रिमंडल से हटने के संकेत दे चुके हैं, इसलिए उन्हें अब खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद ने नई दिल्ली में पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी चाहते हैं कि श्री जेटली को इस विवाद को देखते हुए इस्तीफा देना चाहिए। गौरतलब है कि श्री मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की यहां हुई बैठक में कहा था कि श्री जेटली पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं, लेकिन जिस तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी हवाला कांड में बेदाग साबित होने के बाद निखरकर आये हैं, उसी तरह श्री जेटली भी इस विवाद में बेदाग साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में श्री जेटली के बारे में जो कुछ कहा उसका खुलासा बाद में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से किया जिसका सीधा यही मतलब निकलता है कि श्री नायडु ने सोची समझी रणनीति के तहत यह खुलासा किया है।
Comments are closed.