कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी की रणनीतिक टीमों का आज गठन कर दिया। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने पार्टी के कोर ग्रुप, घोषणापत्र समिति और प्रचार समिति का गठन किये जाने की जानकारी दी। 

नौ सदस्यीय कोर ग्रुप में सर्वश्री ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला तथा के सी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।  घोषणापत्र समिति में 19 नेताओं को रखा गया है जिनमें पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, कुमारी सैलजा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, मुकुल संगमा, शशि थरूर, सैम पित्रोदा, रजनी पाटिल, सुष्मिता देव, राजीव गौड़ा, रघुबीर मीणा, बिन्दु कृष्णन, भालचंद्र मुंगेकर, मीनाक्षी नटराजन, सचिन राव, मनप्रीत बादल, ताम्रध्वज साहू तथा ललितेश त्रिपाठी शामिल हैं।

प्रचार समिति में आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी, मिलिंद देवड़ा, पवन खेड़ा, कुमार केतकर, भक्तचरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, वी डी सतीशन, दिव्या स्पंदना, तथा जयवीर शेरगिल को रखा गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464